सिंगाही-खीरी। कस्बे के वार्ड नंबर 12 में अवैध कब्जेदारों ने जेसीबी मशीन
लाकर अवैध कब्जा करना शुरु कर दिया है।
नगर पंचायत के हो रहे इस अवैध कब्जे के बारे में आलाधिकारियों को नही
मालूम कि जेसीबी मशीन भी कब्जा करवाने के लिए काम में ली गयी हैं। बताते चलें के
वार्ड नंबर 12 में विनीत सिंह का प्लाट है जिस पर कई वर्षों से गन्ना का कोल्हू चल
रहा था। सुबह लगभग 10 बजे कानूनगो अनिल सक्सेना, विद्यावती की जमीन बताकर बिना
किसी ऑर्डर के जेसीबी मंगवाकर कब्जेदारी करवाने लगे वही जब इसका पता विनीत सिंह को
लगा तो उन्होंने आकर इसका विरोध किया और सिंगाही थाने में शिकायत किया।
उसके बाद काम रुक गया, सवाल यहां पर यह उठता है कि नगर पंचायत से जेसीबी
कहां किस काम के लिये जाती है जिसका नगर पंचायत के आला अधिकारियों को पता ही नहीं
चलता है। इस मामले में जब अधिशासी अधिकारी पटेल से पूछा गया तो उन्होंने बताया की
नगर अध्यक्ष ने भाड़े पर भेजा था जिसके बारे में मुझको जानकारी नहीं हैं।
सिंगाही से मसरुर खान की रिपोर्ट
إرسال تعليق