विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या





ईसानगर-खीरी। थाना  क्षेत्र ईसानगर में कुछ ही घंटे पहले मायके से आकर 20 वर्षीय महिला ने ससुराल में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अचानक हुई घटना से घर वालों ने परिजनों को सूचना दी।

ग्राम लाखुन निवासी विनोद कुमार चैरसिया के पुत्र अनुज की शादी रमुआपुर थाना रेउसा जिला सीतापुर निवासी जगदीश की पुत्री अंजू से लगभग एक वर्ष पहले ही हुई थी। बताते है किसी बात को लेकर अंजू को ससुराल अच्छी नहीं लगी और आपसी अनबन हो गई जिसके चलते तीन माह पहले ही अंजू द्वारा कमरे में असफल फाँसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया था। उसी को देखकर पति अनुज कुमार ने अपने ससुर को बुलाकर विदा कर दिया था।

ससुराल पक्ष द्वारा काफी मान मनौवल करने पर आज ही अनुज अपनी पत्नी को रमुआपुर से लेकर घर आया था।ज लपान के बाद वह खेत को चला गया कि तभी अंजू देवी ने कमरा बन्द करके फाँसी लगा ली जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अचानक हुई मौत से घबराए घर वालों ने उसकी सूचना उसके पिता को देकर परिवार के आने का इंतजार कर रहे थे। खबर लिखे जाने तक इस मामले में पुलिस को सूचना नहीं दी गई है जिससे कोई कार्यवाही आगे न बढ़ सकी।

ईसानगर से एकलव्य पाठक की रिपोर्ट

Post a Comment

أحدث أقدم