मोहम्मदी-खीरी।उपजिलाधिकारी डॉक्टर अरुण कुमार सिंह ने बताया कि तहसील
मोहम्मदी में 13 अप्रैल और 14 अप्रैल को लोक कल्याण मेला लगाया जायेगा जो पहले 9 व
10 अप्रैल को आयोजित होने थे।
उसमें संशोधित करते हुए अब 13 शुक्रवार और 14 शनिवार को दो दिवसीय लोक
कल्याण मेला की प्रदर्शनी लगाई जाएगी जिसमें सभी विभागों के स्टाल लगाए जाएंगे
जिसमें जनपद के अधिकारी से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि भी भाग लेंगे।
उप जिलाधिकारी ने बताया लोक कल्याण मेला के माध्यम से सरकार द्वारा 1 वर्ष
पूर्ण हो जाने पर जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ विकास योजनाओं के बारे में भी
विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इस मेले में स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत, कृषि, विकलांग,
पूर्ति विभाग, नगर पालिका, पुलिस, राजस्व सहित सभी विभाग अपनी प्रदर्शनी लगाएंगे
जिसका उद्घाटन 13 अप्रैल को जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जाएगा तथा सरकार द्वारा
किए गए विकास कार्य की जानकारी जनता को दी जाएगी ।
मोहम्मदी से हरविन्दर सिंह की रिपोर्ट
Post a Comment