मोहम्मदी-खीरी। थाना पसगवां की पुलिस चैकी उचैलिया के अंतर्गत एनएच-24 पर
आज प्रातः सवारियों से खचाखच भरी एक डग्गामार मैजिक एक खड़े ट्रक में पीछे से जा
घुसी जिससे मैजिक में सवार 12 लोगों की मृत्यु हो गई तथा 5 लोग गंभीर रूप से घायल
हो गए।
जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक डॉ एस चिनप्पा ने
घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं
वहीं घायलों का शाहजहांपुर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
शनिवार प्रातः एनएच-24 एक बार फिर खून से लाल हो गया जब शाहजहांपुर से
सीतापुर के लिए निकली मैजिक उचैलिया क्षेत्र में एक ढाबे के पास खड़े ट्रक में पीछे
से जा घुसी। मैजिक में 17 सवारियां भरी हुई थी जैसे ही मैजिक ट्रक से टकराई एका एक
बार चीख पुकार मच गई जो घायल थे वह मदद के लिए चिल्लाने लगे आसपास के राहगीरों ने
कुछ दूर पर स्थित पुलिस चैकी पर सूचना दी और स्वयं बचाव कार्य में लग गए जब तक सभी
लोगों को मैजिक से निकाला गया तब तक 9 लोग घटनास्थल पर ही दम तोड़ चुके थे।
वर्ली आर्ट लोगों को शाहजहांपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां इलाज के
दौरान तीन और लोगों ने दम तोड़ दिया पांच घायलों का गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल
में इलाज चल रहा है मृतकों की शिनाख्त अनूप अवस्थी 22 पुत्र राजेश निवासी टिकरा
थाना रोजा जिला शाहजहांपुर सरोज कुमार राजपूत 22 पुत्र भारत राजपूत ग्राम भंवरों
थाना बिसवां जिला सीतापुर, रुखसार 25 पत्नी आजम निवासी ग्राम बुढाना जिला
मुजफ्फरनगर, पूनम 24 पत्नी राजेश निवासी काले पुरवा थाना बिसवां सीतापुर, वेद पाल
पुत्र मदन पाल ग्राम शिवराजपुर थाना मैगलगंज जिला खीरी, वसीम निवासी सरधना मेरठ
नाजिम निवासी सरधना मेरठ वेद पाल ग्राम फरधान जिला शाहजहांपुर लल्लू पुत्र मूलचंद
निवासी बरोसा थाना हरगांव जिला सीतापुर दुलारे निवासी बरोसा थाना हरगांव जिला
सीतापुर दो मृतकों की समाचार लिखे जाने तक पहचान नहीं हो पाई थी।
दुर्घटना में घायल लोगों में राजेश पुत्र मुकुल पांडे निवासी काले पुरवा
थाना बिसवां जिला सीतापुर प्रीति पुत्री राजेश निवासी काले पुरवा थाना बिसवां जिला
सीतापुर सबरुन्निसा पत्नी नसीम बुढाना मुजफ्फरनगर फहीम 10पुत्र नसीम बुढाना
मुजफ्फरनगर साजिया 2 पुत्री आजम निवासी बुढाना मुजफ्फरनगर शामिल है। इन सभी घायलों
का जिला शाहजहांपुर में इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना पाकर जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह पुलिस अधीक्षक डॉ एस चनप्पा
घटनास्थल पर जा पहुंचे तथा घटना का स्थलीय मुआयना किया जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह
ने कहा कि प्रशासन मृतकों के परिजनों तथा घायलों की पूरी मदद करेगा।
एसपी बोले
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एस चनप्पा ने बताया कि मृतकों के शव का पंचनामा भर
पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है वहीं घायलों का इलाज चल रहा है। डग्गामार
वाहनों के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि लगातार डग्गामार वाहनों के
खिलाफ अभियान चल रहा है इसे और तेजी से चलाया जाएगा।
फिलहाल अधिकारी चाहे जो कहे डग्गामार मैजिक में भूसे की तरह सवारियां भरने
का परिणाम 12 लोगों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। तमाम बच्चों ने अपने मां-बाप को
खो दिया अब उनके आंसू कौन पूछेगा यह सबसे बड़ा सवाल सभी के सम्मुख खड़ा है।
मोहम्मदी से हरविन्दर सिंह की रिपोर्ट
إرسال تعليق