होली मिलन पर पत्रकार और कवियों का हुआ संगम





ईसानगर-खीरी। ईसानगर क्षेत्र के कस्बा खमरिया में स्थित गायत्री शक्तिपीठ मंदिर पर आज पत्रकार होली मिलन एवं विचार गोष्ठि का आयोजन किया गया जिसमें  तहसील धौरहरा के समस्त पत्रकारों ने सम्मलित होकर अपने अपने विचार व्यक्त किये।

विचार गोष्ठी मे आज कल पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न तथा उससे संबंधित उपाय भी बताये गये। एक तरफ पत्रकारों ने जहाँ अपने अपने वक्तव्य दिए वही कवि ने अपने हास्य व श्रृंगार रस की  रचनाये प्रस्तुत की तथा वरिष्ट पत्रकारों को अंगवस्त्र भी भेंट किया गया।

इस अवसर पर पत्रकारिता जगत के पितामह राधारमन मिश्र, उमाशंकर, योगेश अवस्थी, उपेंद्र मिश्र, दीपेंद्र मिश्र, प्रवीण दीक्षित, अनिल गुप्ता, एकलव्य पाठक, राजन पाठक, प्रेम जयसवाल, सुशील गुप्ता, चंद्रशेखर तिवारी, रजनीश रस्तोगी आदि पत्रकार मौजूद रहे।

ईसानगर से एकलव्य पाठक की रिपोर्ट

Post a Comment

أحدث أقدم