चोरी की बाइक बरामद कर आटोलिफ्टर को भेजा जेल





ईसानगर-खीरी। थाना ईसानगर क्षेत्र की रिपोर्टिंग पुलिस चैकी खमरिया क्षेत्र में लगातार हुई बाइक चोरी को संज्ञान में लेते हुए चैकी प्रभारी ने लगातार अभियान चलाकर दो चोरों को धर दबोचा।

इस दौरान उनके पास से दो बाइकें भी बरामद हुई। पुलिस की इस बड़ी उपलब्धि से क्षेत्र में लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास कायम हुआ है। रिपोर्टिंग पुलिस चैकी खमरिया चैकी प्रभारी इंस्पेक्टर फूलचंद ने अपनी टीम के साथ दो वाहन चोर हसन पुत्र इदरीश खा व गुफरान पुत्र इम्तियाज नाई निवासी जुगनुपुर कोतवाली धौरहरा को धर दबोचा और उनके पास से दो मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

बीते दिनो मे खमरिया के मिल गेट से मोटर साइकिल चोरी हो गई थी जिसको लेकर पुलिस कई संभावित वाहन चोरो पर नजर रख रही थी। पुलिस की इस बरामदगी से लोगो मे पुलिस के प्रति विश्वास कायम हुआ है।

ईसानगर से एकलव्य पाठक की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post