सपा-भाजपा उम्मीदवारो ने कराया नामांकन




मितौली-खीरी। ब्लाक प्रमुख के रिक्त पद के लिए बुधवार को नामाकंन हुए। सपा और भाजपा दोनों के उम्मीदवारों से अपना अपना नामांकन कराया।

सूबे का निजाम बदलते ही कस्ता से सपा के पूर्व विधायक सुनील लाला के भाई राम खेलावन ने ब्लाक प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया था। तभी से खाली चल रही ब्लाक प्रमुख सीट के लिए बुधवार को नामांकन हुए। सपा ने राम खेलावन को एक बार फिर से प्रत्याशी बनाया है। राम खेलावन ने अपने समर्थकों सहित ब्लाक पहुंच कर नामांकन कराया।

इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष कय्यूम खां, पूर्व जिलाध्यक्ष अनुराग पटेल, गोला के पूर्व विधायक विनय तिवारी, पूर्व विधायक सुनील लाला, तृप्ती अवस्थी, क्रांति कुमार सिंह सहित काफी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। भाजपा प्रत्याशी राजीव वर्मा भी भारी लाव लश्कर के साथ नामांकन कराने पहुंचें। राजीव ने दो सेटों में पर्चा जमा किया।

इस दौरान पूर्व राज्य सभा सांसद जुगुल किशोर, विधायक सौरभ सिंह सोन, क्षेत्र के तमाम प्रधान, पूर्व प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहें। नामांकन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए थे। एसडीएम राम प्रकाश खुद सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले हुए थे। इस दौरान तहसीलदार उमाशंकर त्रिपाठी, एडीओ पंचायत विनीत तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

निर्वाचन अधिकारी हसीब अंसारी ने बताया कि जांच के दौरान सभी पर्चे सही पाएं गए है। गुरूवार को नाम वापसी के बाद प्रतीक आवंटन किया जायेगा। बुधवार को मितौली में ब्लाक प्रमुख चुनाव के लिए हुए नामांकन के दौरान सत्ता पक्ष के लोगों ने आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ाई। भाजपा समर्थकों ने जहां परिसर में पार्टी का झंडा लहराया वहीं दर्जनों असलहा धारी लोग नामांकन कक्ष के बाहर व परिसर में घूमते देखे गए।

यह सब एसडीएम, तहसीलदार व एसओ के सामने हुआ, इसके बाद भी सत्ता पक्ष के आगे सभी बेबस नजर आएं। जबकि करीब आधा घंटे पहले एसडीएम ने सपाईयों को आचार संहिता का पाठ पढाते के बाद ही नामांकन कराने जाने दिया।

मितौली से राजन शुक्ला की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post