ईसानगर-खीरी। एक तरफ जहाँ मोदी सरकार स्वच्छ भारत मिशन को जोर देकर पूरे
देश को स्वच्छ करने का सपना देख रही है वही दूसरे तरफ उनके सपनो पर पानी फिरता दिख
रहा हैं।
तहसील व नगर पंचायत धौरहरा के
मोहल्ला पठान टोला बनघुसरी का रास्ता जो कि पेट्रोल पम्प वाली रोड से पहले ईदगाह
के सामने जुड़ा हुआ है और जिस रोड की हालत सालों साल पानी और कीचड़ से जर्जर हो रही
है।
गांव के निवासी बहुत ही कठनाइयों से इस सड़क पर आवागमन कर पाते है। यही नही
कीचड़ व जलभराव से उत्पन्न विभिन्न प्रकार की विमारियाँ मौत को दावत दे रही है। फिर
भी प्रशासन तथा राजनैतिक नेता दोनों मौन धारण किये है। इस तरह आखिर कैसे बनेगा
स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत।
ईसानगर से एकलव्य पाठक की रिपोर्ट
إرسال تعليق