असलहो के बल पर लाखो की चोरी





ईसानगर-खीरी। थाना ईसानगर क्षेत्र में बीती रात बदमाशों ने एक गांव में दो घरों में अवैध असलहों के बल पर लाखों का सामान पार कर दिया। वहीं पड़ोसी द्वारा भनक लगने पर जैसे ही टार्च लगाई गई वैसे ही बदमाशों ने उस पर फायर करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुँची थाना पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर जांच शुरू कर दी है।

थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गौरा झबरा में बीती रात बदमाशों ने असलहों के दम पर दो घरों मे घुसकर हजारों का सामान पार कर दिया। इस दौरान बदमाशों की आहट पाकर पड़ोसी के टार्च लगाने पर चोरों ने फायर झोंक दी जिससे पड़ोसी घायल हो गया।

शुक्रवार की रात गौरा झबरा निवासी शंकर व श्यामू पुत्र मैकू के घर बदमाश दाखिल हो गए। बदमाशों ने श्यामू के घर से एक थाली, दो बटुला, एक लोटा, एक चमचा, एक साइकिल व 4000 रूपये नकद चोरी कर लिया। इस दौरान शंकर के भी घर भी हजारों का सामान चोरी किया। इसी दौरान रात में आहट पाकर शंकर श्यामू का पड़ोसी नरेंद्र कुमार पुत्र जगदंबा ने चोरों की तरफ टॉर्च की रोशनी लगा दी जिससे चोरों ने टार्च की रोशनी पर फायर कर दिया।

बताया जाता है कि फायर लगने से नरेंद्र कुमार (45) घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।

ईसानगर से एकलव्य पाठक की रिपोर्ट

Post a Comment

أحدث أقدم