ईसानगर-खीरी। कोतवाली धौरहरा क्षेत्र में बीती रात घर के बाहर कमरे में सो
रही 60 वर्षीय बुजुर्ग पर धारदार हथियार से वार करके उसे घायल कर दिया गया। आवाज
सुनकर घर वालों ने घायलावस्था में महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां
डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कोतवाली धौरहरा क्षेत्र के ग्राम सिसैया में बीती रात लगभग 12 बजे कुलसूम
60 पत्नी बेचन घर के बाहर कमरे मे सो रही थी जहां उनके चेहरे पर धार दार हथियार से
वार कर हत्या कर दी गई। मृतक के पुत्र मोबीन के अनुसार गांव के ही बन्दा व
नसरूद्दीन से दो बीघा जमीन को लेकर विवाद था इसीलिए इन लोगों ने हत्या कर दी।
इस मामले में अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है, घटना की सूचना पाकर
मौके पर पहुँचे एसआई लाल बहादुर मिश्रा ने बताया कि मामला संदिग्ध है तहरीर मिलने
पर जाँचकर कार्यवाही की जाएगी।
ईसानगर से एकलव्य पाठक की रिपोर्ट
Post a Comment