ईसानगर-खीरी। थाना ईसानगर क्षेत्र में बीती रात एक गांव में घर के बाहर
बंधी हुई लगभग 50000 रुपये की भैंस पर चोरों ने हाँथ साफ कर दिया। काफी खोजबीन के
बाद थक हार कर पीड़ित ने हल्का इंचार्ज को भैस चोरी होने की सूचना देकर चोरों का
पता लगाने की गुहार लगाई है।
बीती रात थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जगदीशपुर मजरा रमनगरा निवासी परशराम
भार्गव के घर के बाहर बांधी लगभग 50000 रुपये की भैस पर चोरों ने उस समय हाँथ साफ कर
लिया जब पूरा परिवार घर मे सो रहा था।
सुबह चारा देने निकले परशराम को घर के बाहर जब भैस नहीं दिखी तब उसने
ग्रामवासियों को सूचना देकर काफी खोजबीन की पर सफलता हाँथ नहीं लगी। थक हारकर
आखिरकार परशराम ने हल्का पुलिस को सूचना देकर चोरों का पता लगाने की गुहार लगाई
है।
ईसानगर से एकलव्य पाठक की रिपोर्ट
إرسال تعليق