कोर्ट में मामला विचाराधीन, फिर भी कराया जा रहा निर्माण कार्य





सिंगाही-खीरी। न्यायालय में रास्ते का मामला विचाराधीन होने के बाद भी नगर के वार्ड नंबर तेरह में रास्ते पर निर्माण कार्य चालू हो गया है। इस सम्बन्ध में एसडीएम अखिलेश यादव ने कहा कि यदि कोर्ट ने सड़क बनने नहीं दिया तो सड़क उखाड़ ली जाएगी।

सलीम ने बताया कि उनका पुस्तैनी घर बना हुआ है। मोहल्ले के कुछ लोग उनकी भूमि पर टाउन एरिया से मिलकर रास्ता निकालना चाहते थे। मामला गंभीर होने के कारण उन्होंने मोहल्ले के ही सुमित और टाउन एरिया को द्वितीय पक्ष बनाकर दीवानी में मुकद्दमा किया। आरोप है कि नगर के चेयरमैन से मिलकर विवादित रास्ते पर इंटरलाकिंग का प्रस्ताव किया गया और उस पर कार्य भी चालू करा दिया गया।

सलीम जब मामले की शिकायत करने के लिए एसडीएम अखिलेश यादव के पास गए तो उन्होंने बेतुका जवाब देते हुए कहा कि यदि सलीम के पक्ष में सड़क न बनाने का आदेश कार्ट देगा तो सड़क उखाड़ दी जाएगी। यदि इस समय सड़क बन रही है तो उसको बनने से नहीं रोंका जा सकता है।

सिंगाही से मसरुर खान की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post