सेवा ही साधना विषय पर संगोष्ठी आयोजित





लखीमपुर-खीरी। अर्बन कोआॅपरेटिव बैंक खीरी रोड के सभागार मे सेवा भारती के तत्वाधान मे सेवा ही साधना विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य वक्ता के तौर पर सेवा भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री राकेश जैन उपस्थित रहे।

राकेश जैन पूर्व मे प्रांत प्रचारक, आरएसएस, प्रदेश संगठन महामंत्री भाजपा के रुप मे अपनी सेवा दे चुके है। संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए राकेश जैन ने कहा कि परोपकार की भावना मनुष्य को महानता की ओर ले जाती है। सेवा से बढ़कर कोई धर्म और कोई पुण्य नही है। ऋषि दधीचि का उदाहरण देते हुए उन्होने कहा कि ऋषि दधीचि ने संसार के कल्याण के लिए अपना शरीर ही सेवा मे लगा दिया, संघ का मूल विचार सेवा ही है। संघ के लाखो प्रकल्प सेवा मे लगे है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवा भारती के प्रान्त प्रमुख डा0 देवेन्द्र अस्थाना ने कहा कि यह पशु प्रवृत्ति है कि आप ही चरे, वही मनुष्य है जो मनुष्य के लिए मरे। वही मनुष्य महान है जिसमे परोपकार और सेवा की भावना है जो निर्बल असहाय की सेवा करके ईश्वर की साधना करता है।

सेवा भारती के जिलाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने जिले के कार्यक्रमो की आख्या रखी तथा वर्ष पर्यन्त के सभी कार्यक्रम सभी के सामने प्रस्तुत किया और युवाओ का आवाहन किया कि वे सेवा क्षेत्र मे आगे आये, यदि युवा सेवा कार्योे मे रुचि लेने लगा तो समाज से दुर्गुणो का विनाश हो जायेगा और रामराज्य की स्थापना हो जायेगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 डी0एन0 मालपानी ने की। कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि सेवा भारती के राष्ट्रीय सह मंत्री सुधीर ने कहा कि मनुष्य जीवन का एक मात्र लक्ष्य दूसरो के दुखो और कठिनाइयो को दूर करके अपने जीवन को महान बनाने का होना चाहिये।

कार्यक्रम बैंक के उपाध्यक्ष अनिल शुक्ला ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम मे विभाग सह संघ चालक रामेन्द्र कटियार, विभाग सह कार्यवाह रजनीश व जिला संघ चालक स्वर्ण सिंह कम्बोज, जिला सह कार्यवाह अम्बरेश तथा नगर कार्यवाह सानू ने सहयोग किया।

इस दौरान अर्बन कोआॅपरेटिव बैंक के सचिव/महाप्रबंधक शवल गुप्ता, शिवांशु रस्तोगी, सतीश चन्द्र रस्तोगी, सुनील गुप्ता, मनीष श्रीवास्तव, कपिल श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव ‘वैभव‘, संजीव गुप्ता, गोपाल अग्रवाल, विजय तिवारी, विशाल बाजपेई, नवनीत नायक, रवीन्द्र टण्डन, रामजी शेखर, धीरज श्रीवास्तव, आदित्य गुप्ता, संजीव सनातन, अंशुमान श्रीवास्तव, सूर्यांश गुप्ता, अमिय त्रिपाठी, शरद मिश्रा, प्रशांत राजवंश, मनीष मिश्रा, उज्जवल त्रिपाठी, आकाश मोहन सिंह, राधारमन मिश्रा व आकाश तिवारी सहित सैकड़ो गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का कुशल संचालन जिला महामंत्री आशीष श्रीवास्तव ने किया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post