पशु आरोग्य शिविर का हुआ आयोजन





ईसानगर-खीरी। विकासखंड धौरहरा के ग्राम महादेव में पशुपालन विभाग जनपद लखीमपुर की ओर से पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया।

मेले का शुभारंभ जनप्रतिनिधियो की उपस्थिति में गौ पूजन कर किया गया। शिविर में उपमुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश गुप्ता ने उपस्थित पशुपालको को पशुपालन की नवीनतम तकनीकी का उपयोग कर आय दुगुनी करने के उपाय बताये।

शिविर में पशु चिकित्साधिकारी बेलापरसआ डॉ साकेत यादव ने संक्रामक बीमारियों से संबंधित टीकाकरण एवम कृमिनाशको से संबंधित जानकारी दी। पशुचिकित्साधिकारी खमरिया डॉ भगवान सिंह ने पशुपालको को वर्गीकृत वीर्य एवम कृत्रिम गर्भाधान, डॉ राकेश कुमार वर्मा ने घोड़ो में गलैंडर बीमारी से संबंधित जानकारी दी।

शिविर में कुल 473 पशु आये और पशु रोग विशेषज्ञ डॉ सैय्यद अलमदार रिजवी एवम मादा रोग विशेषज्ञ डॉ राकेश कुमार ने डॉ अनिल दुबे, सुधीर वर्मा, वीरेंद्र वर्मा, महादेव प्रसाद राणा, गिरिराज सिंह, चरण सिंह तोमर, संतोष कुमार, विजय यादव, रविन्द्र सिंह और पैरावेट पशुमैत्री के सहयोग से उपचार एवम निशुल्क दवा वितरण सम्पन्न कराया गया।

डॉ मुकेश गुप्ता, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी धौरहरा ने सभी अतिथियों एवम ग्रामवासियो का कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न कराने में अभिन्न सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

ईसानगर से एकलव्य पाठक की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post