शौच गयी महिला लापता





ईसानगर-खीरी। थाना क्षेत्र की रिपोर्टिंग पुलिस चैकी खमरिया के भिठौली निवासी संजय की तीस वर्षीय पत्नी रेनू बीते शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गयी।

रेनू के पति ने बताया कि रेनू सुबह टार्च और लोटा लेकर शौच के लिए निकली थी। अधिक समय बीत जाने पर जब वापस नही आई तब काफी खोज बीन की गई लेकिन रेनू का कहीं पता नही चला।

रेनू की गुमसुदगी की तहरीर रिपोर्टिंग पुलिस चैकी खमरिया में दे दी गयी है। पुलिस ने मामला संज्ञान में लेते हुवे परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाया।

ईसानगर से एकलव्य पाठक की रिपोर्ट

Post a Comment

أحدث أقدم