लखीमपुर-खीरी। महाशिवरात्रि पर सुरक्षा व्यवस्था और विभिन्न तैयारियों का
जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह और उनके साथ पुलिस अधीक्षक डा0
एस0 चन्नप्पा छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ पहुंचे। जहां उन्होनें मौजूद अधिकारियों को
निर्देश दिए कि महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत सभी मुकम्मल तैयारियां पूर्ण कर ली
जाय जिससे कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इसके उपरांत डीएम-एसपी ने मंदिर पहुंचकर दर्शन कर विधि विधान से पूजा
अर्चना की। उन्होनें कहा कि महाशिवरात्रि के पर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु
छोटी काशी गोला में दर्शनार्थ आते है इस लिहाज से सभी व्यवस्थाएं चुस्त दुरूस्त
होनी चाहिए। कही भी किसी भी व्यवस्था में लापरवाही या हीलाहवाली न की जाय और
सुरक्षा व्यवस्था चाक चैबन्द रखी जाय।
उन्होनें मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के सुचारू रूप से कार्य
करने के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होनें साफ सफाई व्यवस्था हेतु नगर
पालिका परिषद के से आये प्रतिनिधि को निर्देशित किया।
इस दौरान नगर पालिका गोला गोकर्णनाथ की अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी अग्रवाल,
अधिशाषी अभियंता विद्युत मौजूद रहे।
Post a Comment