डीएम-एसपी ने नगर भ्रमण कर जानी सड़कों की स्थिति





लखीमपुर-खीरी। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक डा0 एस0 चन्नप्पा ने संयुक्त रूप से नगर भ्रमण कर सड़कों की स्थिति और साफ-सफाई व्यवस्था आदि का जायजा लिया।

उन्होनें मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगर की सड़कों में जहां-जहां मरम्मत आदि कार्य होने है, उन सड़कों को यथाशीघ्र दुरूस्त कराए। साथ ही साथ नगर की साफ सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि नगर की साफ.सफाई और अधिक दुरूस्त की जाय।

डीएम-एसपी सर्वप्रथम हमदर्द तिराहा पहुंचे जहां से सदर चैराहा, संकटा देवी चैराहा, हीरालाल धर्मशाला चैराहा तक पैदल भ्रमण कर सड़कों की स्थिति का जायजा लेकर संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि जहां जहां सड़के खराब है उन्हें ठीक कराए।

डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि शासन की योजनाओं को जनता तक बेहतर तरीके से पहुंचाया जाये। हम सभी को प्रयास करके अपने नगर को स्वच्छ और सुन्दर बनाना है इसमे सभी की भागीदारी जरूरी है। इसलिए आमजन से अपील करूंगा कि नगर को साफ सुंदर बनाने में अपना योगदान दे।

इस मौके पर अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद अखिलेश त्रिपाठी सहित संबंधित विभागो के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم