मितौली-खीरी। शनिवार को फरवरी माह के पहले थाना समाधान दिवस में डीएम
शैलेंद्र सिंह व एसपी डा0 एस चनप्पा भी पहुंचें।
थाना मुख्यालय पर तहसीलदार उमाशंकर त्रिपाठी की अध्यक्षता में चल रहे थाना
समाधान दिवस में करीब डेढ बजे डीएम शैलेंद्र सिंह, एसपी डा0 एस चनप्पा भी आ
पहुंचे। डीएम ने मौके पर मौजूद राजस्व व पुलिस कर्मियों से समाधान दिवस को और
प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व कर्मियों को निर्देश दिए कि वह
समाधान दिवस में केवल समय काटने की मंशा से न बैठे। प्रार्थना पत्रों पर प्रभावी
और त्वरित कारवाई करना सुनिश्चित करें।
डीएम ने फरियादियों के मोबाइल नम्बर भी रजिस्टर पर नोट करने के निर्देश
दिए। एसपी एस चनप्पा ने कहा कि समस्या निस्तारण होने पर वादी को फोन कर उसकी
संतुष्टि अवश्य जाने। डीएम शैलेंद्र सिंह व एसपी एस चनप्पा ने बोर्ड परीक्षा
केंद्रोंए शिवरात्रि व होलिका दहन के बारे में एसओ से जानकारी ली।
डीएम ने शिवरात्रि पर चैकसी बरते के साथ परीक्षा केंद्रों पर नजर बनाएं
रखने के निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार उमाशंकर त्रिपाठी, एसओ ओपी रजक, कानून गो
शिवकुमार सिंह, लेखपाल अरविंद मिश्रा सहित पुलिस व राजस्व विभाग के लोग मौजूद रहे।
इस दौरान आई कुल 11 शिकायतों में मात्र 5 का मौके पर निस्तारण हो सका।
मितौली से राजन शुक्ला की रिपोर्ट
Post a Comment