मोहम्मदी-खीरी। उच्च प्राथमिक विद्यालय बैदा में स्वेटर व परिचय पत्र
वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडीओ पंचायत अभय प्रकाश बाजपेई तथा विशिष्ट अतिथि
बीईओ जगन्नाथ यादव रहे।
बच्चों के द्वारा सांस्क्रतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। बच्चों एवं
शिक्षको को संबोधित करते हुए एडीओ पंचायत ने कहा कि सरकार के द्वारा बच्चों को
निशुल्क स्वेटर वितरण एक सराहनीय प्रयास है। बच्चों को मन लगाकर पढ़ना चाहिये।
बीईओ जगन्नाथ यादव ने शिक्षको के द्वारा स्कूल सौंदर्यीकरण में किये जा
रहे प्रयासों की सराहना की। इस मौके पर बच्चों को स्वेटर और परिचय पत्र वितरित
किये गए। इस दौरान सेक्रेटरी संजीव गुप्ता, प्रधानाध्यापिका अरसी सुलताना, फरीद
अहमद, शचीन्द्र दीक्षित, जगतार सिंह, प्रधान वसीम खा, सलीम खा, वीरेश यादव सहित
अनेक लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शचीन्द्र दीक्षित ने किया।
मोहम्मदी से हरविन्दर सिंह की रिपोर्ट
إرسال تعليق