सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित





मोहम्मदी-खीरी। कस्बे के राधा कृष्ण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कामिनी राठौर, उपासना सक्सेना, दिव्यांशी दीक्षित, सूरज कुमार, विकास कुमार, सौरभ वमा, अरुण कुमार, राज गुप्ता, शिवम कुमार, नितिन कुमार, सुमित सिंह, गोविंद शर्मा, मनोज कुमार, अनमोल, अंजलि, मानसी गिरी, योगेंद्र प्रताप सिंह, आकाश मिश्रा,  अर्पित, मुस्कान भारतीय, तृप्ति गुप्ता, अनुराग, दिव्यांशु वर्मा, सचिन वर्मा, आकाश, अंजली शर्मा, माही गुप्ता, मुस्कान राठौर, रोहित यादव, निक्की शर्मा और अरमानप्रीत कौर, मधु देवी, रोहित कुमार, मुस्कान शर्मा, गुरविंदर रवि सिंह, कशिश यादव, काजल बाजपेई, अर्चना सिंह, रमा मिश्रा,  शशांक मिश्रा, विनीत, दिव्यांशु शुक्ला, प्रांजल, विजय, नितिन, अजय, कृपा शंकर, पूजा कश्यप व आदेश पाल आदि छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

उनमें से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बहन तृप्ति गुप्ता को 250 रुपए का नकद पुरस्कार, दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले भैया विपुल कुमार यादव को 150 रुपए नकद तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बहन अर्चना सिंह को सौ रुपए देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अनंतराम, ओम प्रकाश, सुनील, कांति, मयूरी, संध्या, सपना, ज्योति, विजय शुक्ला, शिल्पी वर्मा, रेखा, सुनील, नुसरत व अभिषेक आदि उपस्थित रहे।

मोहम्मदी से हरविन्दर सिंह की रिपोर्ट

Post a Comment

أحدث أقدم