ईसानगर-खीरी। पीलीभीत बस्ती मार्ग पर स्थित सीतापुर क्षेत्र की भदफर चैकी
से मात्र 20 मीटर की दूरी पर बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया जिससे कि उसकी
मौके पर ही मौत पर ही मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक रैनी शमदहा का निवासी है जिसकी सूचना
भदपर चैकी के पुलिस कर्मियों को दी गयी। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को
अपने कब्जे में ले लिया तथा अज्ञात वाहन की तलाश शुरु की है।
ईसानगर से एकलव्य पाठक की रिपोर्ट
Post a Comment