मितौली-खीरी। कस्ता विधान सभा क्षेत्र के ककरहा गांव में ग्राम प्रधान अजय
पाल सिंह यादव के निवास पर आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम के दौरान गरीबों को
कम्बल दिए गए।
विधान परिषद सदस्य शशांक यादव व पूर्व विधायक सुनील लाला ने अपने हाथों
215 बुर्जुग, असहाय, विधवा महिलाओं आदि लोगों को अपने हाथों से कम्बल वितरित किए।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एमएलसी शशांक यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों
के साथ धोखा कर रही है। यदि प्रदेश सरकार ने समय रहते बिना भेदभाव के गरीबों को
कम्बल वितरित कर दिए होते तो इस क्षेत्र के लोग ठंड से मरने को मजबूर न हुए होते।
पूर्व विधायक सुनील लाला ने प्रशासन की कार्यशैली पर चुटकी लेते हुए कहा
कि यहां तो मौत के बाद अधिकारी लाश के लिए कम्बल लेकर पहुंच जा रहे है।
जिम्मेदारों को इसका जवाब देना होगा। मानवता को ताक पर रखकर काम करने वाले लोगों
के खिलाफ अब सपा ने कमर कस ली है।
गरीब, किसान, बेरोजगार, नौवजवान के हक के लिए सपा सड़कों पर उतर चुकी है।
इस दौरान चंद्र कुमार सिंह यादव, हरिजीत सिंह एडवोकेट, अजय सिंह, प्रकाश वर्मा,
शैलेन्द्र सिंह, अभय सिंह आंशू सहित काफी लोग मौजूद रहे।
मितौली से राजन शुक्ला की रिपोर्ट
Post a Comment