आकस्मिक निरीक्षण से स्कूल प्रशासन मे मचा हड़कम्प




बेलरायां-खीरी। सरजू सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में सम्भागीय निरीक्षक ने दो दिवसीय आकस्मिक निरीक्षण किया जिससे स्कूल प्रशासन में हड़कंप मचा रहा।


दो दिवसीय दौरे पर आज बेलरायां पहुंचे सम्भागीय निरीक्षक शुरेश कुमार ने सरजू सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय का निरीक्षण लिया। इस दौरान विद्यालय प्रशासन में हड़कंप मचा रहा, हाँलाकि आचार्यों की क्रियाकलाप की प्रशंसा करते हुए सम्भाग निरीक्षक ने विधालय में बच्चों की संख्या देखते हुए भवन निर्माण कराये जाने की बात विद्यालय प्रबन्धक त्रिलोकीनाथ देवड़िया से की।

सम्भाग निरीक्षक सुरेश कुमार को चार जिले सीतापुर, हरदोई, उन्नाव और लखीमपुर के विधालयों की जिमेदारी दी गई है। उन्होंने लखीमपुर जिले के तराई क्षेत्र सरजू सहकारी चीनी मिल कैम्पस में संचालित सरजू सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल की पढ़ाई और अनुशासन की खुलकर तारीफ की।

उन्होंने प्रधानाचार्य राजेन्द्र देव त्रिपाठी व आचार्यों को स्कूल में और बेहतर पढ़ाई के लिए टिप्स दिए। इस मौके पर विद्यालय प्रबन्धक त्रिलोकीनाथ देवड़िया भी मौजूद रहे।

बेलरायां से शकील अहमद की रिपोर्ट

Post a Comment

أحدث أقدم