तेल ईंधन बचाओ महोत्सव मे दिलायी शपथ




सिंगाही-खीरी। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कम्पनी की ओर से तेल ईंधन बचाओ महोत्सव का आयोजन कस्बे के पाॅशनूल पेट्रोल पंप पर किया गया।

इसमें बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी ने कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने तेल की बचत को लेकर शपथ दिलाई। इसके बाद सांसद ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के विकास में पेट्रोलियम कम्पनियों का बहुत बड़ा योगदान है। इन्ही कम्पनियों के सहयोग से सरकार उज्ज्वला योजना को सफलता मिली है।

उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत जिले एक लाख चैरनबे हजार छः सौ तीस परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन बांटे गए हैं। साथ में यह भी बताया सबसे ज्यादा गैस कनेक्शन खीरी जिले में हुए हैं और सरकार का लक्ष्य पूरे देश में आठ करोड़ परिवारों को फ्री गैस कनेक्शन देने का है।

इस दौरान टाउन एरिया के चेयरमैन उत्तम मिश्र, सांसद पुत्र आशीष मिश्र मोनू, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के एरिया सेल्स मैनेजर शुभम, सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय, कनकपाल सिंह राना, बीजेपी के निघासन मंडल अध्यक्ष नागेंद्र सिंह सेंगर, त्रिलोकीनाथ देवड़िया सहित भारी संख्या में इलाके के लोग मौजूद रहे।

सिंगाही से मसरुर खान की रिपोर्ट

Post a Comment

أحدث أقدم