ईसानगर-खीरी। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित ईसानगर ब्लॉक की ग्राम
पंचायत लौकाही मल्लापुर के प्राथमिक स्कूलों में ग्राम प्रधान व शिक्षकों ने आज
बच्चों को स्वेटर वितरण कार्यक्रम में लगभग 167 बच्चों को स्वेटर वितरण किया गया।
इस मौके पर ग्राम के अन्य सम्भ्रांत व्यक्ति भी मौजूद रहे।
ईसानगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय लौकाही मल्लापुर में आज ग्राम प्रधान
श्रवण पाठक की अध्यक्षता में शिक्षकों ने स्वेटर वितरण समारोह में लगभग 167 बच्चों
को स्वीटर वितरित किया गया। स्वीटर पाकर कर एक ओर जहां बच्चों के चेहरे पर खुशी की
रौनक देखने को मिली वहीं सर्दियां समाप्त होने के अंत मे स्वेटर मिलने का अफसोस भी
बच्चों के चेहरों पर झलकता नजर आया।
इस मौके पर ग्रामप्रधान सहित अमर बहादुर, प्रधानाध्यापक कमलाप्रसाद सिंह,
एएनएम सरिता पाठक, एनपीआरसी ज्ञान प्रकाश, जमीर अहमद, विमल वर्मा, हरीश कुमार आदि
अन्य दर्जनों लोग मौजूद रहे।
إرسال تعليق