09 को सीएम खीरी में





लखीमपुर-खीरी। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नौ फरवरी को जनपद खीरी मे होंगे। सीएम दुधवा मे होने वाले इण्टरनेशनल बर्ड फेस्टिवल का उद्घाटन करने आ रहे हैं।

सीएम हेलीकाप्टर से सुबह 11.40 पर पलिया की हवाई पट्टी पर पहुचेंगे। इसके बाद वह कार से दुधवा राष्ट्रीय उद्यान पहुचकर वहां के मुख्य द्वार का लोकार्पण करेंगे। तदोपरान्त वह दुधवा मे होने वाले इण्टरनेशनल बर्ड फेस्टिवल कार्यक्रम मे शामिल होेंगे।

दुधवा मे आयोजित बर्ड फेस्टिवल का शुभारम्भ करने के बाद सीएम दोपहर दो बजे वापस लखनऊ रवाना होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post