निघासन-खीरी। कस्बे की पलिया रोड पर स्थित कुव शोभारानी विद्यालय के पड़ोस
में रहने वाले एक युवक के घर का ताला तोड़कर घुसे चोरों ने लगभग डेढ़ लाख रुपए के
माल पर हाथ साफ कर दिया।
युवक घर में अकेला व तबीयत खराब होने के कारण से पड़ोस में ही रहने वाले
अपने चाचा अजय शर्मा के घर पर सोने के लिए चला गया था। सुबह होते ही जब वह अपने
मकान पर पहुंचा तब उसको चोरी होने की जानकारी हुई। उसने कोतवाली में तहरीर दी है।
सूचना मिलने के बाद कोतवाली निरीक्षक जांच के लिए मौके पर पहुंचे।
बीती नौ मई 2016 की रात को भी इसी घर से लुटेरों ने घरवालों की पिटाई करके
करीब बीस हजार का माल लूटा था। कस्बे की पलिया रोड पर शोभारानी विद्यालय के पड़ोस
में रहने वाले राहुल शर्मा ने बताया कि रविवार की रात को किसी समय उसके घर के मेन
दरवाजे का ताला तोड़कर घुसे चोरों ने चार बक्सों व लकड़ी की आलमारी के ताले तोड़कर
उनमें रखे पीतल के दो थाल, बटुला, चमचा, कटोरा, कपड़े, करीब एक किलो चांदी के जेवर
और इनवर्टर की बड़ी बैटरी उठा ले गए।
उसके माता.पिता नहीं हैं। बाकी भाई-बहन भी घर नहीं थे। वह बुखार और अकेले
होने की वजह से थोड़ी दूर रहने वाले अपने चाचा अजय शर्मा के घर सोने गया था। सुबह
अपने मकान पर पहुंचने के बाद उसको चोरी की जानकारी हुई। उसने कोतवाली जाकर तहरीर
दी। चोरी की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर मौके का मुआयना किया।
निघासन से विनोद गुप्ता की रिपोर्ट
إرسال تعليق