मोहम्मदी-खीरी। नगर पालिका परिषद प्रांगण में धौरहरा सांसद रेखा अरुण
वर्मा ने जनता दरबार लगाया जिसमें आई हुई जनता की शिकायतें सुनी और मौजूद
अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए।
जनता दरबार में कुल 60 समस्याएं आई जिसमें प्रमुख रुप से पूर्ति विभाग की
राशन कार्ड संबंधी शिकायतें आई जिसमें सांसद द्वारा पूर्ति निरीक्षक को उचित दिशा
निर्देश देकर तत्काल समस्या का समाधान करने को निर्देशित किया गया। जनता दरबार में
मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं का आम जनता को संबोधित करते हुए सांसद रेखा वर्मा ने कहा
कि केंद्र व प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि शासन की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम
व्यक्ति तक पहुंचे हम सभी इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित है, अधिकारी
कर्मचारी जन समस्याओं को सुनें और उनका त्वरित निस्तारण करें जनता के कार्यों में
हीला-हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला, तहसीलदार गजानन दुबे, नगर पालिका
अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा, भाजपा नगर अध्यक्ष सौरव गुप्ता, आलोक वर्मा, हरभजन सिंह,
राममोहन रस्तोगी, नीरज रस्तोगी सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता व आम जनता के लोग मौजूद
रहे।
إرسال تعليق