बेलरायां-खीरी। मैलानी-बहराइच रेल प्रखंड पर एक युवक की ट्रेन की चपेट में
आने से मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव को
पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है।
मैलानी-बहराइच रेल प्रखण्ड पर पेट्रोलिंग कर रहे रेलवे कीमैंन रमेश चन्द्र
ने बताया कि रोज की भांति वह रेल प्रखण्ड पर पेट्रोलिंग कर रहा था। तिकुनिया से
पेट्रोलिंग करते हुए जब वह माइल स्टोन संख्या 190/8 के पास पहुंचा तो रेलवे ट्रैक
पर उसे एक युवक का क्षत विक्षत शव पड़ा हुआ दिखाई दिया।
रेलवे कीमैन ने घटना की सूचना तत्काल बेलरायां रेलवे स्टेशन अधीक्षक को
दी। स्टेशन अधीक्षक की सूचना पर मौके पर पहुंची सिंगाही पुलिस ने शव को कब्जे में
लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया। एसआई सिंगाही रामसजीवन ने बताया कि ट्रेन की
चपेट में आए युवक की शिनाख्त कुन्नू (30) निवासी ग्राम हरद्वाही थाना सिंगाही के
रूप में की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
बेलरायां से शकील अहमद की रिपोर्ट
إرسال تعليق