Add caption |
लखीमपुर-खीरी। जनपद के थाना मैगलगंज क्षेत्र मे 31 दिसम्बर को लुटेरो
द्वारा एक व्यापारी को गोली मारकर 50 हजार रुपये लूटने के मामले मे पुलिस ने आरोपी
को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सोमवार को एसपी डा0 एस0 चनप्पा ने घटना का अनावरण करते हुए बताया कि गत 31
दिसम्बर को मैगलगंज निवासी अभिषेक सोनी जब शाम के समय औरंगाबाद से अपनी दुकान बंद
करके वापस मैगलगंज आ रहा था, तभी पिपरी अजीज मोड़ के पास अज्ञात बदमाशो ने अभिषेक
को गोली मारकर उसके पास मौजूद 50 हजार की नकदी व जेवरात लूटकर फरार हो गए थे।
बीते दिवस इलाकाई पुलिस ने उक्त सनसनी खेज वारदात को अंजाम देने वाले
शातिर आरोपियो के बारे मे गहन सुरागरसी पतारसी करते हुए हिम्मतपुर नहर पुलिया
लखीमपुर रोड पर आरोपी रणधीर प्रताप वर्मा उर्फ बड़कऊ निवासी ग्राम सराय सैदापुर भाऊ
थाना फरधान को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी ने बताया कि आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 315 बोर का एक तमंचा, दो
कारतूस, चोरी की एक बाइक व लूट के 9700 रुपए बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज
दिया है।
Post a Comment