पूर्व सांसद आजमी ने गरीबो को बांटे कम्बल





लखीमपुर-खीरी। पूर्व सांसद इलियास आजमी ने कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमे पूरे जिले के गरीब बेसहारा लोगो को भीषण सर्दी से बचाने के लिये कम्बलो का वितरण किया गया।

कम्बल वितरण के दौरान पूर्व सांसद ने बताया कि सरकारी कम्बलो का वितरण अपने हाथ से करने के लिये जनप्रतिनिधि में लाठी चल रही है। जबकि रेड क्रेसेन्ट सोसायटी आॅफ इंडिया पिछले कई सालो से विभिन्न अवसरो पर शांतिपूर्ण तरीके से राहत सामग्री का वितरण करती रही है। श्री आजमी ने कहा कि सत्ताधारी सरकार पूरे देश को साम्प्रदायिक चश्मे से देख रही है।

तीन तलाक के मुद्दे पर बोलते हुये उन्होने कहा कि तीन तलाक तो रूकनी चाहिये लेकिन कठोर सजा नही दी जानी चाहिये। लाउडस्पीकर के मुद्दे पर बोलते हुये श्री आजमी ने कहा कि लाउडस्पीकर के मुद्दे पर सरकार को सभी धर्मो के साथ समान व्यवहार करना चाहिये। इस मामले में सरकार का पक्षपाती रवैया समाज में सौहार्द बिगाड़ने वाला होगा।

कम्बल वितरण के दौरान मौलाना सईद कासमी, अशोक सक्सेना, सत्येन्द्र बहादुर सिंह, उमर खान, दिवाकर नाथ, शकील अहमद सहित दर्जनो लोग उपस्थित रहे।
 

Post a Comment

Previous Post Next Post