चोरो ने पार किया एमडीएम का सामान




निघासन-खीरी। कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत लुधौरी के मजरा शिवलालपुरवा के प्राइमरी स्कूल के रसोई घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने वहां रखे मिड डे मील के सामान और बर्तन आदि पार कर दिया।

चोरों ने इसके साथ ही दूसरे कमरे का भी ताला तोड़ने का प्रयास किया लेकिन उसे तोड़ने में नाकाम रहे। शिवलालपुरवा के प्राइमरी स्कूल में रविवार की रात को अज्ञात चोरों ने रसोईघर का ताला तोड़कर वहां रखे एमडीएम का राशन, बर्तन आदि सामान निकाल ले गए।

साथ ही चोरों ने एक दूसरे कक्ष का ताला तोड़ा लेकिन उसके दरवाजे का कुंडा फंस जाने से वे कमरा खोल नहीं सके। चोरों ने प्रधानाध्यापक के आफिस का भी ताला तोड़ने का प्रयास किया। सुबह विद्यालय पहुंचे इंचार्ज प्रधानाध्यापक संतोष गुप्ता को चोरी की जानकारी होने पर घटना की सूचना के लिए कोतवाली में तहरीर दी है।

निघासन से विनोद गुप्ता की रिपोर्ट


Post a Comment

أحدث أقدم