ईसानगर-खीरी। ईसानगर क्षेत्र के कस्बा खमरिया में एक शिकायत की जांच के
सिलसिले में खमरिया सीएचसी पहुंचे जेडी हेल्थ ने स्वास्थ्य सेवाओं का भी जायजा
लिया। साथ ही उन्होंने शिकायतकर्ता के बयान दर्ज किए।
इस दौरान जेडी ने स्नैक बाइट और डॉग बाइट से निबटने के लिए जरूरी दवाएं
उपलब्ध रखने के निर्देश दिए। जेडी ने जेएसवाई की भी समीक्षा की। क्षेत्र से स्वास्थ्य
सेवाओं को लेकर दर्ज शिकायत की जांच के लिए डॉ0 एके वर्मा मंगलवार को खमरिया
सीएचसी पहुंचे। जहां उन्होंने शिकायत कर्ता के बयान दर्ज किए।
निरीक्षण के दौरान जेडी ने सीएचसी खमरिया की ओपीडी, डिस्पेंसरी, लेबर रूम,
वार्ड व अन्य संकायों का निरीक्षण किया। जेडी को निरीक्षण के दौरान अस्पताल का
पूरा स्टाफ मौजूद मिला। जेडी ने प्रभारी डॉ0 बीके स्नेही को बेहतर स्वास्थ्य
सेवाएं उलपब्ध कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
साथ ही जेडी ने अस्पताल परिसर में स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को यथासम्भव यहीं इलाज दिया जाए।
मरीजों को खास परिस्थितियों में ही रेफर किया जाए।
ईसानगर से एकलव्य पाठक की रिपोर्ट
Post a Comment