लखीमपुर-खीरी। गणतंत्र दिवस समारोह के कार्यक्रमों की तैयारी के संबंध में
बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अमित सिंह बसंल की
अध्यक्षता में किया गया। बैठक में गणतंत्र दिवस आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की
रूपरेखा को अंतिम रूम दिया गया।
गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रमों कें बारे में जानकारी देते हुए अपर
जिलाधिकारी वित्त और राजस्व उमेश नारायण पाण्डेय ने बताया कि गणतंत्र दिवस की
पूर्व संध्या 25 जनवरी को जनपद के समस्त सरकारीध्अर्द्धसरकारी कार्यालयों में
रोशनी की जायेगी। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रातः 7 बजे समस्त सरकारी
भवनोंध्परिसरों एवं मलिन बस्तियों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये।
प्रातः 8ः30 पर प्रभात फेरी सरकारी, अर्ध सरकारी तथा सार्वजानिक संस्थाओं
के भवनो पर ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, संविधान में उल्लिखित संकल्प दोहराया जायेगा
तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अभिनंदन किया जायेगा। प्रातः 9 बजे
महापुरूषों की मूर्तियों पर माल्र्यापण एवं उनके परिसरों की सफाई व्यवस्था
सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए।
प्रातः 9ः30 बजे पुलिस लाइन्स में परेड का आयोजन तथा स्वतंत्रता संग्राम
सेनानियों का अभिनंदन एवं स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित झांकियों का आयोजन किया
जायेगा। पुलिस लाइन से स्कूली बच्चों की परेड, एन0सी0सी0, स्काउट गल्र्स गाइड,
होमगार्डस की सम्मिलित सम्बन्धित झांकिया आदि का आयोजन होगा।
प्रातः 10 बजे समस्त शैक्षिक संस्थाओं में ध्वजारोहण व खेलकूद का आयोजन
किया जायेगा। प्रातः 10ः30 बजे जिला चिकित्सालय में मरीजों को फलों का वितरण किया
जायेगा। प्रातः 11 बजे जिला कारागार में कैदियों तथा आश्रम पद्धाति विघालय में फल
वितरण किया जायेगा। प्रातः 11ः30 बजे पूर्वान्हन 05 किमी क्रास कण्ट्री रेस महिला
एवं पुरूष ओपन वर्ग में स्पोर्टस स्टेडियम जिला खेल कार्यालय लालपुर में किया
जायेगा।
इस मौके पर एडीएम न्यायिक रामसुमेर वर्मा, परियोजना निदेशक रामकृपाल
चैधरी, जिला विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर नागेन्द्र कुमार,
सीओ सिटी, प्रशासनिक अधिकारी वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव सहित सम्बन्धित जिला
स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
Post a Comment