ईसानगर-खीरी। भीषण सर्दी में बचाव के लिए ऐरा चीनी मिल ने प्रशासन के साथ
कदमताल करते हुए कटान पीड़ितों को कम्बल उपलब्ध कराए। धौरहरा तहसील के रुद्रपुर,
हटवा और सरैयां गांव के कटान पीड़ितों को बाढ़ राहत चैकी हसनपुर कटौली में एसडीएम और
मिल अधिकारियों ने कम्बल वितरित किए।
तहसील प्रशासन ने कटान प्रभावित हटवा, सरैयां और रुद्रपुर गांव के ऐसे
लोगों की सूची गोविंद शुगर मिल को दी थी जिनके घर कट गए थे। प्रशासन के निर्देश पर
एसडीएम घमश्याम त्रिपाठी की मौजूदगी में ऐरा चीनी मिल के गन्ना विभाग के प्रमुख
बीके सिंह अपनी टीम में एचआर हेड राजेश त्रिपाठी, एसएल तिवारी, अमित सिंह और राजीव
चैधरी, कानूनगो देवेंद्र यादव, कानूनगो अजय सिंह, शुभांशु, सत्यपाल सिंह, यशपाल
सिंह आदि राजस्व कर्मियों के साथ हसनपुर कटौली में बनी बाढ़ राहत चैकी पहुंचे।
जहां एसडीएम घनश्याम त्रिपाठी ने मिल अधिकारियों के साथे मिलकर जरूरतमंद
लोगों को कम्बल वितरित किए। इस मौके पर एसओ ईसानगर प्रमोद कुमार मिश्रा भी मौजूद
रहे।
Post a Comment