मोहम्मदी-खीरी। उच्च प्राथमिक विद्यालय छतिया सरैंया में स्वेटर वितरण एवं
मेधावी छात्र पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह, विशिष्ट अतिथि
पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा रहे तथा अध्यक्षता बीईओ जगन्नाथ यादव ने की। इस
दौरान बच्चों ने सांस्क्रतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। बच्चों को स्वेटर तथा
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार के द्वारा पहली
बार बच्चों को निशुल्क स्वेटर वितरित किये जा रहे। उन्होंने आयोजक छविनाथ दीक्षित
के द्वारा विद्यालय को सुंदर बनाने हेतु सम्मानित भी किया। संदीप मेहरोत्रा ने
शिक्षको के प्रयास की सराहना की।
इस अवसर पर विनीत शुक्ला, आशीष मिश्र, छविनाथ, प्रधान शमशुल हसन, पुष्कर,
सीपी मिश्रा, रजनीकांत, नेहा, बेबी, अमृता, वीना शुक्ला, मंजू, अर्चना, सतेंद्र,
विनय, आदित्य सहित अनेक शिक्षक, अभिभावक तथा ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम का
संचालन शचीन्द्र दीक्षित ने किया।
Post a Comment