घर मे लगी आग, दो मवेशी मरे, एक युवक झुलसा




सिंगाही-खीरी। थाना क्षेत्र के ग्राम नौरंगाबाद में अज्ञात कारणों के चलते लगी आग से 1 घर जलकर राख हो गया।


ग्राम नौरंगाबाद में बुधवार रात में मोहम्मद शरीफ के घर में 3.30 पर अज्ञात तरीके से आग लग गई। आग लगते ही आग ने पूरे तरीके से घर को अपने आगोश में ले लिया और देखते ही देखते घर में रखा घरेलू सामान चावल आटा दाल चारपाई रजाई गद्दा बर्तन समेत 5000 की नगदी व कृषि यंत्र सहित सारा सामान जलकर राख हो गया।

इस अग्निकाण्ड मे दो मवेशी जलकर खत्म हो गये और तीन मवेशी बुरी तरीके से जल गए। इस दौरान घर में लगी आग से मोहम्मद शरीफ का 22 वर्षीय लड़का शफीक झुलस गया जिसको निघासन सीएससी से लखीमपुर मुख्यालय ले रेफर कर दिया गया है।

सिंगाही से मसरुर खान की रिपोर्ट

Post a Comment

أحدث أقدم