लाठी-डण्डो से पीटकर हुयी व्यक्ति की हत्या





मोहम्मदी-खीरी। थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर में गन्ना तौलने की गाडी को आगे पीछे लगाने को लेकर बीते दिन हुए विवाद मे एक 55 वर्षीय व्यक्ति की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

सूचना पाकर सीओ विजय आनंद व प्रभारी कोतवाल डीके सिंह मौके पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्राम मुकुंदपुर निवासी फूलचंद राठौर उम्र 55 वर्ष का गन्ना सेंटर पर ट्राली आगे पीछे लगाने को लेकर अपने चचेरे भाई से ही विवाद हो गया था, उस समय लोगों ने मौके पर मामला सुलझा दिया था लेकिन दोपहर बाद आरोपी फूलचंद के चचेरे भाइयों राम नरेश, राकेश, दिनेश तथा घर की महिलाओं ने लाठी-डंडों से जमकर पीटा तथा गला दबाकर फूलचंद की हत्या कर दी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फूलचंद के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के संबंध में सीओ विजय आनंद ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्जकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मोहम्मदी से हरविन्दर सिंह की रिपोर्ट

Post a Comment

أحدث أقدم