मितौली-खीरी। लखीमपुर मैगलगंज मार्ग पर कस्बा स्थित आंबेडकर पार्क के
सामने सड़क के किनारे लगे कूड़े के ढेर पर पुलिस की नजर पड़ते ही पुलिस ने कूड़ा डाल
कर गन्दगी फैलाने वाले लोगो को समझाया और सड़क पर कूड़ा न डालने की हिदायत दी।
कस्बा स्थित संविधान निर्माता डॉक्टर भीम राव आंबेडकर पार्क के ठीक सामने
सड़क पर वर्षो से पड़ रहे कूड़े के ढेर व घूरे पर आज तक किसी प्रशासनिक अधिकारी या
कर्मचारी की नजर नहीं पड़ी या देख कर अनदेखी की गई।
रूटीन चेकिंग के दौरान जब अपने काम के प्रति निष्ठावान थानाध्यक्ष ओम
प्रकाश रजक की नजर कूड़े के ढेर और सड़क अतिक्रमण पर जा पड़ी। तब थानाध्यक्ष ने पास
के दुकानदारों और रहने वाले लोगो को समझाते हुए कहा कि सड़क पर अतिक्रमण कर गन्दगी
फैलाना ठीक नहीं ळें
राहगीरों को यहां से गुजरने में काफी समस्याए होती है और दुर्घटनाओं की
संभावनाए भी बनी रहती है। बाद में एसओ ने जल्द से जल्द सड़क से घूरे हटाने के
निर्देश दिए।
मितौली से राजन शुक्ला की रिपोर्ट
إرسال تعليق