पुलिस ने तीन जुआंरियो को पकड़कर भेजा जेल




निघासन-खीरी। क्षेत्र की गस्त के दौरान कोतवाली पुलिस ने जुआ खेल रहे तीन लोगों को पकड़ कर जेल भेजा है। पकड़े गए लोगो के पास से 470 रुपये फड़ से व जामा तलाशी के दौरान 390रुपये बरामद हुए है।

पूछतांछ में पकड़े लोगो ने दिए बयानों में स्वीकार किया है कि वह लुधौरी के रहने वाले है। नाम बताते हुए बताया कि रामू पुत्र स्व0 भीम व राजू पुत्र बराती कश्यप, वही तीसरे ने बताया कि वह भी इसी गांव का है और उसका नाम धनीराम पुत्र मेवा लाल है।

इस सम्बंध में एसएसआई एसडी भट्ट ने बताया कि वह एसआई हनुमंत तिवारी व कांस्टेबल वेद प्रकाश तथा मोहित कुमार के साथ रविवार रात गस्त कर रहे थे। इसी दरम्यान क्षेत्र के गांव लुधौरी में लगे मोबाइल टावर के पास कुछ लोगों को एकत्र बैठे देखा गया।

टीम ने पास पहुँच कर तीन लोगो को जुए के फड़ से पकड़ लिया और मौके से नगदी के साथ ही ताश के पत्ते भी बरामद किये। पुलिस ने तीनों लोगो के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

निघासन से विनोद गुप्ता की रिपोर्ट

Post a Comment

أحدث أقدم