मितौली-खीरी। थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर में एक युवक का शव संदिग्ध
परिस्थितियो मे मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। गले में रस्सी के निशान मिलने से
हत्या की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीणों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने
शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर जिला मुख्यालय भेजा है।
थाना क्षेत्र की माड़िया चैकी के गांव रसूलपुर निवासी 27 वर्षीय राहुल
पुत्र चरनजू का शव गांव के पूरब गन्ने के खेत में मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों
के अनुसार राहुल सोमवार की शाम से घर से गायब था। काफी खोजबीन करने के बाद मृतक
राहुल का शव गांव के पूरब गांव के पुलकी के गन्ने के खेत में पडा पाया गया।
शव के गले में रस्सी के निशान पाए गए। परिजन पुरानी रंजिश के चलते हत्या
की आशंका जता रहे हैं। मृतक अपने पीछे इकलौती 3 वर्षीय पुत्री व पत्नी मनोरमा को
छोड़कर चला गया। ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहूँचे पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप
सिंह व थाना अध्यक्ष ओम प्रकाश रजक ने छानबीन चालू कर दी है।
मितौली से राजन शुक्ला की रिपोर्ट
إرسال تعليق