कालेज प्रशासन ने की असहाय लोगो की मदद




निघासन-खीरी। कस्बे के पलिया रोड पर स्थित द्वारिका प्रसाद गायत्री इंटर कालेज प्रशासन ने हाड़ कपाती हुई भीषण ठंड को देखते हुए क्षेत्र के गरीब और असहाय लोगों की मदद करने के लिए शनिवार को कंबल बांटे जिसमें क्षेत्र के विभिन्न गांवों के बेसहारा, गरीब और दिव्यांग शामिल हुए।

ठंड से ठिठुरते लोग कंबल पाकर खुश हो गए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम अखिलेश यादव ने कालेज प्रशासन की इस अच्छी पहल के लिए सराहना की। शनिवार को कड़ाके की ठंड के बीच द्वारिका प्रसाद गायत्री इंटर कालेज में हुए इस कार्यक्रम में सौ से ज्यादा लोगों को कंबल दिए गए।

बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम अखिलेश यादव ने इसमें पहुंचे गरीब और बेसहारा लोगों को कालेज की ओर से कंबल दिए। इनमें चूरा टांडा की रेवती, तकदीरा, मिलाप सिंह, मोती सिंह, लुधौरी की क्रांति, भगवती, निघासन की सीता, रसूला, कमलादेवी, कैलाशा, मुन्नी, प्रीतमपुरवा के मेवालाल आदि शामिल थे।

इस दौरान कालेज के प्रिंसिपल विनोद कुमार सिंह, प्रबंधक यज्ञभूषण सिंह सहित अंकुर पांडे, रणजीत सिंह, अखिलेश चतुर्वेदी, मोहसिन शेख, रवि कनौजिया, अमित वर्मा और कैलाश शुक्ल आदि मौजूद रहे।

निघासन से विनोद गुप्ता की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post