कम्बल का सदुपयोग कर अपने को ठण्ड से करें महफूज : विभा





लखीमपुर-खीरी। जिला आकांक्षा समिति की कार्यकारी अध्यक्ष विभा सिंह अपनी महिला साथियों के साथ तहसील पलिया के थारू जनजाति क्षेत्र चंदनचैकी पहंुची। जहां उन्होनें ग्राम सौनहा में निराश्रित, असहाय, निर्बल तथा कमजोर वर्ग के सभी जरूरतमन्द लोगों को कम्बल वितरित किये।

इस अवसर पर जिला आकांक्षा समिति की कार्यकारी अध्यक्ष विभा सिंह ने लाभार्थियों से अपील की कि इस कम्बल का पूरी तरह से सदुपयोग कर अपने को कड़ाके की ठण्ड से महफूज करें। इसके उपरांत उन्होनें राजकीय आश्रम पद्धाति बालिका इण्टर कालेज सहित एकलव्य माडल आवासीय विद्यालय सौनहा भी पहुंची। जहां विद्यालयों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रस्तुत किये।

कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले स्कूली बच्चों को जिला आकांक्षा समिति की कार्यकारी अध्यक्ष ने पुरस्कृत भी किया। इस दौरान समिति की संयुक्त सचिव डॉ0 नामिता श्रीवास्तव, सदस्य फिरदौस, गारिमा सिंह, ममता अग्रवाल सहित तहसीलदार न्यायिक रामदेव निषाद, परियोजना अधिकारी चंदन चैकी यूके सिंह, जिलाधिकारी के स्टेनो राकेश त्रिपाठी मौजूद रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم