गांवो का दौरा कर प्रधानो को लगाई फटकार





निघासन-खीरी। परियोजना निदेशक रामकृपाल चैधरी ने शुक्रवार को निघासन ब्लाक के दो ग्राम पंचायतों का दौरा कर प्रधानमंत्री आवास का सत्यापन किया जिसमे अधिकांश लाभार्थियों के आवास पूर्ण न होने पर दोनो प्रधानो की जमकर फटकार लगाई और अतिशिघ्र आवास पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया।

निघासन दौरे पर आये परियोजना निदेशक रामकृपाल चैधरी के ब्लॉक पहुचंते ही ब्लाक के कर्मचारियों मे खलबली मच गयी। सभी उनकी आवभगत मे लग गये उसके बाद सभी कर्मचारियों के साथ बैठक करके सर्वप्रथम ग्राम पंचायत लुधौरी मे बने तथा अधबने प्रधानमंत्री आवास का सत्यापन किया जिसमे से अधिकांश आवासो मे छत नही पड़ी मिली, कुछ आवासो का प्लास्टर नही मिला जिससे परियोजना निदेशक ने नाराजगी जताते हुए मौके पर मिले विभागीय अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और अतिशीघ्र आवासो का कार्य पूरा करने के लिये आदेशित किया।

इसके बाद ग्राम पंचायत लालपुर मे प्रधानमंत्री आवासो का सत्यापन किया जहां भी खराब हालात पाये गये। वहां भी ग्राम की जमकर क्लाश ली और आवासो का निर्माण भी जल्द पूरा करने के आदेश दिये। दौरे पर आये परियोजना निदेशक लगभग सभी लाभार्थियों से रुबरु हुए लेकिन अधिकांश लाभार्थी ग्राम प्रधान के भय के कारण भड़ास नही निकाल पाये।

इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी आलोक वर्मा, जेईएमआई ओम वीर सिंह, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी शिव प्रकाश दुबे, अनुज अवस्थी सहित ग्राम रोजगार सेवक सुरजीत कुमार, राजू गिरी सहित ग्राम प्रधान रामपाल व रमाकांत आदि लोग मौजूद थे।

निघासन से विनोद गुप्ता की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post