अब सिर्फ चार सीटो पर होगा चुनाव





तिकुनिया-खीरी। जसनगर साधन सहकारी समिति के संचालक मंडल के चुनाव में अब केवल चार सीटों पर ही चुनाव 29 जनवरी को होगा जबकि पांच सीटों पर निर्विरोध संचालक निर्वाचित हो गए हैं।

ज0सा0सहकारी समिति में कुल नौ संचालक चुने जाने है जिसमे से खैरटिया के दो सिमरजीत कौर, राजवीर सिंह, सहेनखेड़ा से ब्रजलाल, खमरिया से नवी अहमद और तिकुनियां से जितेन्द्र गुप्ता निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

बची चार सीटो पर चुनाव 29 जनवरी को होगा। नाम वापसी की अन्तिम तिथि 23 जनवरी हैं। सचिव लल्लन खाँ ने बताया कि चुनाव की समस्त तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

तिकुनियां से संतोष मिश्रा की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post