ठण्ड से जनजीवन अस्त व्यस्त, पुलिस ने बांटे कपड़े





बेलरायां-खीरी। पारा लुढ़कने से तराई में पड़ रही कड़ाके की ठंड से जनजीवन बुरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है।

कड़ाके की ठंड में गरीब बच्चों व असहाय बुजुर्गों को कपड़े के अभाव में न जीना पडे इसके लिए बेलरायां पुलिस ने ठंड से बचाने के लिए जरूरतमंदों को कपडे बांटे। इसके लिए बेलरायां चैकी पुलिस ने चैकी कैंपस में कपड़ों को एकत्रित किया।

उसके बाद झुग्गी झोपडियों में रहने वाले जरूरतमंदों को कपड़े बांटे। गर्म कपड़े पाकर जरूरतमंद बच्चे और बुजुर्गों के चेहरे खुशी से खिल उठे। बेलरायां इंचार्ज हरीश कुमार गंगवार ने बताया कि ठंड से लोगों को बचाने के लिए कपड़े बांटने के साथ ही प्रमुख जगहों पर अलाव जलवाने की भी व्यवस्था की जा रही है।

बेलरायां से शकील अहमद की रिपोर्ट

Post a Comment

أحدث أقدم