सिंगाही-खीरी। प्राथमिक विद्यालय सिंगाही में स्वेटर मिलने से छात्रों के
चहरे खिल उठे। नगर पंचायत अध्यक्ष उत्तम मिश्रा ने स्वेटर वितरण के दौरान छात्रों
को पढ़ाई के गुर भी बताए।
नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित उत्तम
मिश्रा ने स्वेटर वितरण के दौरान कहा कि शिक्षित होना बहुत जरूरी है। उन्होंने
बताया सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना या स्वेटर वितरण भी उसी की एक कड़ी है।
इस मौके पर बच्चों के चेहरे भी स्वेटर पाकर खिल उठे। इस दौरान नगर पंचायत
के अधिशासी अधिकारी एके पटेल, प्रधानाध्यापक मेहनाज परवीन, शिक्षक संघ के अध्यक्ष
प्रतीक दीक्षित, सभासद मसूद खान, वाजिद अली, हरदेश गुप्ता, दीपक सक्सेना, जोगिंदर
शाक्य, उमाकांत कटियार, शिशिर गुप्ता सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
सिंगाही से मसरुर खान की रिपोर्ट
Post a Comment