हिलाहवाली करने पर निलम्बित नही निरस्त होगी दुकान : अखिलेश




निघासन-खीरी। तहसील सभागार मे आयोजित कोटेदारों की बैठक मे एसडीएम अखिलेश यादव ने कड़ा रूख अपनाते हुए कहा कि कोटेदार राशन वितरण मे किसी प्रकार हिलाहवाली बर्दाश्त नही करेगे। शिकायत मिलने पर जांच मे दोषी पाये जाने पर कोटा निलम्बित नही सीधे निरस्त किया जायेगा।

तहसील सभागार मे आयोजित कोटेदारों की बैठक मे उपजिलाधिकारी अखिलेश यादव ने सरकार के निर्देशानुसार राशन का वितरण करे उसमे लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। इसके अलावा गांव मे गरीबो को प्राथमिकता के आधार पर राशन उपलब्ध कराये। साथ ही यह हिदायत दी कि तहसील निघासन के किसी भी गांव मे अगर गरीब आदमी भुखरी से मरा तो उसमे सबसे पहले कोटेदार ही जिम्मेदार होगा उसमे उसके विरुद्ध सीधे मुकदमा दर्ज कराया जायेगा।

इसके अलावा गांव मे कोई भी गरीब व्यक्ति है पूरी तरह भूमिहीन है कमाई का कोई जरिया नही तो सर्वप्रथम उसे खाद्यान्न उपलब्ध कराये और उसके बाद उसका राशनकार्ड बनवाने मे मदद करे। बैठक पूर्ति निरीक्षक पवन कुमार सुधाकर ने कोटेदारों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जिन कार्डधारकों के आधारकार्ड नही लगे उनका राशन रोक दे और 23 जनवरी तक हरहाल मे आधार कार्ड फीड करवा दे इसके अलावा ब्लाक से मिले फार्म का कार्य 90 प्रतिशत कर लिया गया है।

निघासन से विनोद गुप्ता की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post