डीएम ने किया खण्ड विकास कार्यालय का निरीक्षण





लखीमपुर-खीरी। बुधवार की देर शाम को जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय नकहा का औचक निरीक्षण किया।

उन्होनें कार्यालय के पटल सहायकों से उनके कार्य दायित्वों के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की और कार्यालय के अभिलेखों का गहनता से निरीक्षण किया। उन्होनें खण्ड विकास अधिकारी से मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, शौचालय सहित शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
      
निरीक्षण के दौरान उन्होनें कहा कि शासन की मंशानुरूप सभी कार्य समयवद्ध रूप से पूर्ण किये जाये और जन शिकायतो का सभी अधिकारी.कर्मचारी समयवद्ध गुणवत्ता युक्त निस्तारण सुनिश्चित करे। निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह और खण्ड विकास अधिकारी नकहा संतोष कुमार मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post