पासपोर्ट वेरीफिकेशन के नाम पर रिस्वत मांगने का आरोप





निघासन-खीरी। हाई टैक्नोलोजी के बावजूद भी मोबाइल पर रिस्वत मांगने का क्रम सामाप्त नहीं हो रहा है।

इसी कड़ी में क्षेत्र के गांव द्वारिका पुरवा निवासी एक युवक ने पासपोर्ट बनवाने के लिए अप्लाई किया था। आरोप है कि थाने में तैनात कंप्यूटर आपरेटर ने वेरीफिकेशन के नाम पर 1500 रुपये की रिस्वत मांगी। रिस्वत मांगने के बाद युवक ने उस आडिओ को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ सविरत्न गौतम ने आरोपी सिपाही को तलब करते हुए मामले की जांच शुरू की है।

गांव द्वारिका पुरवा निवासी मोहम्मद वसीम ने बताया कि उसने पासपोर्ट बनवाने के लिए अप्लाई किया था। करीब एक सप्ताह पहले थाने में वेरीफिकेशन के लिए कागज आ गए थे। आरोप है कि थाने में कंप्यूटर आपरेटर के पद पर तैनात सिपाही संजीव कुमार ने कागज में मौजूद नंबर के माध्यम से वसीम को फोन किया।

आरोप है कि उसने फोन पर आधार कार्ड, दो फोटो, पैनकार्ड के बाद खर्चा पानी के नाम पर 1500 सौ रुपये की मांग करते हुए थाने में आने को कहा। उसके बाद युवक ने सोशल मीडिया पर रिस्वत मांगने का आडिओ वायरल कर दिया। आडिओ वायरल होने से पुलिस विभाग में हडकंप मच गया।

निघासन से विनोद गुप्ता की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post